Monday, October 20, 2025
Home Slider रणजी ट्रॉफी राउंडअप : झारखंड जीत से 127 रन पीछे

रणजी ट्रॉफी राउंडअप : झारखंड जीत से 127 रन पीछे

by Khel Dhaba
0 comment

रांची। ग्रुप सी में झारखंड ने उत्तराखंड के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 76 रन बनाये हैं और अब वह लक्ष्य से 127 रन पीछे है।
उत्तराखंड ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी में 273 रन बनाये। उसकी पारी का आकर्षण विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत (110) का शतक रहा। झारखंड की तरफ से आशीष कुमार ने पांच और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिये।

सतीश का शतक, विदर्भ ने दिल्ली को 347 रन का लक्ष्य दिया
नई दिल्ली। अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। सतीश ने नाबाद 100 रन बनाये तथा विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 148 रन की अटूट साझेदारी की जिससे विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 330 रन बनाकर समाप्त घोषित की।
दिल्ली ने बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं। स्टंप उखड़ने के समय हितेन दलाल आठ और कुणाल चंदेला दो रन पर खेल रहे थे।

बंगाल ने हैदराबाद पर दर्ज की बड़ी जीत
कल्याणी। यहां खेले गये ग्रुप ए मैच में बंगाल ने हैदराबाद को पारी और 303 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किये।
बंगाल ने मनोज तिवारी (नाबाद 303) के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 635 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इसके जवाब में हैदराबाद ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 83 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 171 रन पर सिमट गयी। हैदराबाद की टीम फालोआन के बाद भी केवल 161 रन ही बना पायी।

पंजाब जीत से 133 रन पीछे
वलसाड। यहां खेले जा रहे मैच में पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 87 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 133 रन पीछे है।

सरफराज की नाबाद शतकीय पारी से मुंबई की वापसी
मुंबई। युवा बल्लेबाज सरफराज खान की नाबाद शतकीय पारी से मुंबई ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट पर 353 रन बना लिये।
उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी उपेन्द्र यादव (नाबाद 203) के दोहरे शतक की मदद से आठ विकेट पर 625 रन बनाकर घोषित की थी। इस तरह से मुंबई की टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 272 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बचे है।

मध्यप्रदेश के खिलाफ सौराष्ट मजबूत
इंदौर। यहां खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 64 रन और उनकी हार्विक देसाई (नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी से सौराष्ट्र ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। स्टंप्स के समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 165 रन था जिससे उसकी कुल बढ़त 229 रन की हो गयी।

बदौदा की पहली पारी में 2/150
बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी के नाबाद 85 रन के दम पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 150 रन बना लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 496 रन बनाये है। बड़ौदा की टीम अब भी 346 रन से पीछे है और स्टंप्स के समय सोलंकी के साथ यूसुफ पठान 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

सेना की हरियाणा पर रोमांचक जीत
नई दिल्ली। बायें हाथ के बल्लेबाज राहुल सिंह की शतकीय पारी की मदद से सेना ने रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में मंगलवार को यहां हरियाणा पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सेना के सामने 213 रन का लक्ष्य था और उसने राहुल के 155 गेंदों पर 115 रन की मदद से नौ विकेट पर 215 रन बनाकर पूरे छह अंक हासिल किये।

जम्मू-कश्मीर ने ओड़िशा को हराया
कटक। यहां खेले जा रहे ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर ने मेजबान ओड़िशा को चार विकेट से हराया। ओडिशा की टीम अपनी दूसरी पारी में 166 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह से जम्मू कश्मीर को 204 रन का लक्ष्य मिला जो उसने छह विकेट खोकर हासिल कर दिया। उसकी तरफ से सूर्यांश रैना ने सर्वाधिक 69 रन बनाये।

असम को 297 का लक्ष्य
गुवाहाटी। महाराष्ट्र ने जय पांडे (130) के शतक तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों विशांत मोरे (57) और सत्यजीत बाचव (नाबाद 51) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 365 रन पर समाप्त घोषित करके असम के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा। असम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये थे और वह अभी लक्ष्य से 285 रन पीछे है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights