भागलपुर, 17 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सोमवार यानी 17 जून से रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत दरभंगा और रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के पहले दिन रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के आदित्य सिन्हा और दरभंगा अनिकेत अमित राज और आरव झा छाये रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार मिश्रा सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू बीसीए संयोजक, जिला सचिव प्रोफेसर मनोज कुमारने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दरभंगा की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने कानिर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट का सेंट्रल जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 45.4 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई। बल्लेबाजी में आदित्य सिंहा ने 77 रन , कुशदेव में 44 रन और मोहम्मद आलम ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में दरभंगा की ओर से अनिकेत अमित और आरव झा ने क्रमशः 5-5 विकेट लिए।
जवाब में दरभंगा ने अपनी पहली पारी मे दिन समाप्त होने तक 42 ओवर में दो विकेट खोकर 116 बनाए। बल्लेबाजी में अनिकेत संतोष ने 35 रन और भूषण ने नाबाद ने 28 रन जोड़े। गेंदबाजी में सुमन कुमार ने एक विकेट और आर्यन ने एक विकेट झटके।
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीडीसीए पैनल के अंपायर शुभम कुमार व आशुतोष सिन्हा थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन : 45.4 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट मोहम्मद आलम 34, आदित्य सिन्हा 77, कुशदेव प्रसाद सिंह 44, प्रिंस कुमार 18, सुमन कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 10, अनिकेत अमित राज 5/64, आरव झा 5/72
दरभंगा : 42 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन, अनिकेत संतोष राज 35, अनिकेत कुमार 15, जयशंकर कुमार रिटायर हर्ट 13, भसावन भारद्वाज खेल रहे हैं 28, अभिषेक कुमार महतो खेल रहे हैं 20, सुमन कुमार 1/27,आर्यन 1/22
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)