रांची। आरडीसीए के तत्वाधान में गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग मे आज जेएसएसी ने अरविंदो क्रिकेट अकादमी पर 2 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरविंदो ने 31.2 ओवरों मे 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। पीयूष ने 32 समीर ने 27 ऋषिकेश ने 22 रन बनाए। सुशील ने 33 रन देकर 3 तथा मकबूल ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब मे जेएसएसी की टीम ने 27.1 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 165 रन बना लिए। सकिल ने 24 किशोर 24 सुशील 23 रन का योगदान दिया। ओम ने 31 रन देकर 3 ऋषिकेश और प्रवीण ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
एस्कॉट क्रिकेट अकादमी ने जस्टिस येलो को 6 से हराया
प्रभात तारा ग्राउंड मे खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज एस्कॉट क्रिकेट अकादमी ने जस्टिस येलो को 6 विकेट से हरा कर पूरे अंक हासिल किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्टिस येलो की टीम ने 35 ओवरों मे 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। सिद्धांत ने 31 आकाश ने 25 और अंशु ने 19 रन बनाए। काशिफ, संदीप, आशीष और परमजीत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्कॉट की टीम 25 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। करण ने नाबाद 55, शुभम ने 36 और रोहित ने 19 रन बनाए। सिद्धांत को 2 विकेट प्राप्त हुआ।