रांची मेकॉन स्टेडियम मे खेले जा रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट मे आज अरगोड़ा और सेरसा के बीच मैच बारिश के भेट चढ़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा ने 39.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 223 रन बनाए। हयात ने 82, सुशांत ने 48 रन बनाए। लक्ष्य ने 4 विकेट लिए जवाब में अरगोड़ा की टीम ने 19 ओवरों मे 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे। बारिश के कारण आगे मैच पूरा नहीं हो सका। कुश ने 31, बलराज ने नाबाद 26, रोहित ने नाबाद 27 रन बनाए। हर्ष ने 3 विकेट लिए।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।