पटना। रांची में खेली जा रही जूनियर रेलवे प्रीमियर लीग का खिताब रेलवे रॉयल्स ने जीता। फाइनल में रेलवे रॉयल्स ने रेलवे सुपर किंग्स को सात विकेट से पराजित किया। आज के समापन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव सिंह (BCCI Video Analyst) उपस्थित थे l
होनहार युवा क्रिकेटर गौरव सिंह के याद में रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी अपने प्रिय खिलाड़ी को श्रद्धांजलि
सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर अपने होनहार एवं चहेते खिलाड़ी श्रद्धांजलि दी।
इस मैच में रेलवे सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। अनिकेत 34 रन बनाये। आकश राज मिश्रा ने 18 रन देकर 3, आशीष ने 20 रन देकर दो और आयुष्मान ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रेलवे रॉयल्स ने 13 ओवर में तीन विके टपर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष्मान ने 38 और आकाश ने 24 रन बनाये।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : आयुष्मान
बेस्ट बैट्समैन : उज्ज्वल
बेस्ट बॉलर : आशीष तिवारी
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : शिवम कुमार सिंह
गेम चेंजर ऑफ टूर्नामेंट : कुणाल कुमार सिंह।