शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2024-25 के 18वें मुकाबले में तेज गेंदबाज राहुल की घातक गेंदबाजी की बदौलत लो स्कोरिंग मैच में नटराज क्रिकेट क्लब ने पिपराही क्रिकेट क्लब को 51 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।
आज सुबह टॉस जीतकर पिपराही क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टीम का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ जब पिपराही क्रिकेट क्लब ने नटराज क्रिकेट क्लब को 26.4 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑल आउट कर दिया। एक समय नटराज के 6 बल्लेबाज 22 रन पर हीं पवेलियन लौट चुके थे लेकिन सातवें और आठवें विकेट के लिए बल्लेबाज रणदीप (40 रन) और राहुल (18 रन) की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत टीम ने 101 रन बनाए।
हालांकि जीत के लिए 102 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिपराही क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 50 रनों पर हीं ऑल आउट हो गयी। नटराज क्रिकेट क्लब की घातक गेंदबाजी के आगे पिपराही के मात्र एक बल्लेबाज रौशन (12 रन) दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। पूरी टीम 14.1 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
नवाब उच्च विद्यालय के मैदान पर एक दिन पूर्व कल वाले मैच में जहां दोनों पारी मिलाकर 585 रन बने थे, वहीं आज दोनों पारी मिलाकर मात्र 151 रन हीं बने।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नटराज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहुल को दिया गया जिन्होनें 7 ओवर में 2 मेडेन ओवर के साथ 30 रन देकर 5 विकेट लिया ।
आज की जीत के साथ नटराज क्रिकेट क्लब ग्रुप सी सी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गयी। कल जिला क्रिकेट लीग का 19वां मैच एवं ग्रुप डी का पहला मैच संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और कमलेश द्वारा किया गया, जबकि स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं अभय द्वारा किया गया।