आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी की अतिआवश्यक बैठक रविवार को संघ के कार्यालय में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2022-23 के लिए क्लब स्थानांतरण की तिथि 18 नवंबर, 2022 को संध्या 2:00 से 5:00 तक मोंटेसरी स्कूल के सामने अवस्थित ड्रग टुडे पर निर्धारित की गई है।
क्लबों तथा खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 18 नवंबर 2022 से शुरू होगी जिसकी जमा करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2022 शाम के 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। भोजपुर जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 27 नवंबर 2022 (रविवार) से की जाएगी।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा निष्कासित खिलाड़ियों के आए हुए आवेदन पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस सत्र 22-23 में 16 वर्ष और 19 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए एक टूर्नामेंट का भी आयोजन कराने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
सत्र 2021-22 में हुए एक फाइनल मैच के दौरान घटित घटना क्रम जोकि एक्सट्रीम इलेवन के कप्तान विपुल कुमार और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त अंपायर अमित के बीच हुई घटनाक्रम में अंपायर के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मिस्टर विपुल कुमार को शो कॉज नोटिस दिया जाएगा।
पिछली बार की तरह इस बार भी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ सत्र 2022- 23 जिला क्रिकेट लीग को सुचारू रूप से संपादन के लिए स्पॉन्सर की तलाश करेंगी |
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रण पर मीटिंग में सदस्यों के अलावा पूर्व सचिव राजीव कुमार एवं मनोज कुमार ने भी भाग लिया। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |