पटना। मसौढ़ी के डीएन कॉलेज प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने पटना हाईस्कूल को चार विकेट से पराजित किया।
टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पटना हाईस्कूल की टीम 17.2 ओवर में 61 रनों पर सिमट गई। अभय कुमार ने 10 रन बनाये। आदित्य सुमन ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने इस छोटे लक्ष्य को छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। कुमार शुभम ने 14 और बंटी कुमार ने 15 रन बनाये। रौशन ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य सुमन को डीएन कॉलेज के जोगिंदर प्रसाद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।