मनेर (पटना), 17 जून। मनेर के शेरपुर स्थित इंदर सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नौंवी बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है। फाइनल में पटना ने सारण को 14-10 गोल के अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम किया।
इससे पहले सेमीफाइनल में पटना ने मुंगेर को 9-3 गोल के अंतर से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सारण ने नवादा को 12-2 गोल के अंतर से पराजित किया। नवादा और मुंगेर टीम को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान की ट्रॉफी संग कांस्य पदक दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब पटना की सोनाली जबकि बेस्ट प्लेयर का खिताब सारण की रागिनी को मिला।

परितोषिक वितरण मनेर नगर परिषद विद्याधर विनोद, भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती शीला पंडित एवम पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू खान ने किया। मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने प्रतियोगिता में सम्पन्न सभी मैच का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए प्रतिकूल मौसम में बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए सभी टीम को शुभकामना दी।
पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्य अभियंता सह आयोजन अध्यक्ष अशोक कुमार ने जबकि संचालन आयोजन सचिव रविरंजन ने किया। आगत अतिथियों , तकनीकी पदाधिकारियों , सभी जिला सचिव , पटना जिला हैंडबॉल के सभी पदाधिकारी एवम प्रतियोगिता में सहयोग करने वालो को आयोजन समिति ने प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर चंदन कुमार, संजीव कुमार , सरोज कुमार यादव , त्रिलोकी प्रसाद, अरुण कुमार , सर्वानंद , सूर्यदेव , निकेत सिंह , विनोद मेहता, विद्या साव, सुबोध कुमार सहित अन्य समारोह में शामिल हुए।
