पूर्णिया, 17 जून। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत पूर्णिया के खिलाफ सोमवार यानी 17 जून से शुरू तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन गया ने मंगल महरौर के नाबाद शतक व निक्कू सिंह और प्रियंजन की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में बढ़त बना ली है।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पूर्णिया को बैटिंग का न्योता दिया। नितिन साह को पूर्णिया के बाकी बैटर गया ने गेंदबाजों के आगे बेवस नजर आये और पूरी टीम 46 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। नितिन साह ने 40 रन बनाये। इसके अलावा अभिषेक कुमार बाबू ने 21, रवि रंजन ने 19, भास्कर दूबे ने 22 रन बनाये।
गया की ओर से निक्कू सिंह ने 4, प्रियरंजन गुंजन ने 3 और अविनाश राज ने 2, शिवम किशोर ने 1 विकेट चटकाये।
गया की पहली पारी की शुरुआत बहुत अच्छी रही। सलामी बैटर मंगल महरौर और गौतम के बीच 122 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इस जोड़ी को विशाल ने गौतम को आउट कर तोड़ा। गौतम ने 76 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 55 रन बनाये। इसके बाद गया एक और विकेट जल्द गिर गया। सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह 14 रन बना कर आउट हुए। पहले दिन की खेल समाप्ति तक गया ने 42 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बना लिये हैं। मंगल महरौर 128 गेंद में 13 चौका व 1 छक्का की मदद से 106 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। उनका साथ रंजन राज 15 रन बना कर दे रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया : 46 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट नितिन साह 40,अभिषेक कुमार बाबू 21,रवि रंजन 19, भास्कर दूबे 22, निक्कू सिंह 4/53, प्रियरंजन गुंजन 3/32, शिवम किशोर 1/4, अविनाश राज 2/18
गया : 42 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन, मंगल महरौर खेल रहे 106 रन, गौतम कुमार 55, सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह 14, रंजन राज खेल रहे हैं 15, अतिरिक्त 11, विशाल 1/19, भास्कर दूबे 1/27
