भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 जून तक छत्तीसगढ़ के विलासपुर शहर के सम्पन्न 19वी राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19th National Youth Athletics Championships के अंतिम दिन रांची की सुजाना लकड़ा ने 100 मीटर हर्डल्स में 14.40 से. का समय के साथ राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीती। जबकि तमिलनाडु की भावना जी ने रजत, कर्नाटक की ईसा रंजीत ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में झारखंड को मिले 02 स्वर्ण,01 रजत,02 कांस्य समेत कुल 05 पदक।
वहीं लंबीकूद में रांची साई के संदीप कुमार ने 7.16 मीटर के साथ रजत पदक एवं रांची के ही पार्थ सिंह ने 7.00 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण तमिलनाडु के जितिन आर. सी. ने जीता। ज्ञातव्य हो प्रतियोगिता के दूसरे दिन पार्थ सिंह ने 100 मीटर में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण एवं जैवलिन थ्रो में जामताड़ा की सविता मुर्मू ने कांस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में राज्य के एथलीटों ने चकदार प्रदर्शन करते हुए 02 स्वर्ण,01 रजत,02 कांस्य पदक जीता।
इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी.डी.सिंह, संघ के पदाधिकारी आलोक मिश्रा,आशीष झा,सुखैर भगत, फादर रामू,,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, प्रभाकर वर्मा, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो,मुकुल टोप्पो , साई कोच कोच बिनोद सिंह, योगेश यादव,अरविंद कुमार,प्रभात रंजन तिवारी, राकेश सिंह,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,शशांक भूषण सिंह,राम प्रसाद, शिव रमन, टीम कोच आशु भाटिया,टीम मैनेजर नरेश कुजूर समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने विजेता एथलीटों को बधाई दी ।