27 C
Patna
Thursday, December 26, 2024

पटना ने जीता बिहार राज्य सबजूनियर बालिका कबड्डी का खिताब

मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित माया विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित रुकमणी देवी स्मृति 21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का खिताब पटना ने जीत लिया है। फाइनल में पटना ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम को 45-20 से पराजित किया। कटिहार को शिवानी और पटना की नव्या को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। मैच के बाद विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान लाए सहरसा और नालंदा की टीम को सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी समा प्रवीण को भी जिला कबड्डी संघ की ओर से सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि बिहार की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान, हर जगह बिहार की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं। जिला कबड्डी संघ का यह प्रयास काबिले तारीफ है, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में हर संभव प्रयास किया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ सचिव कुमार विजय ने कहा कि संघ का प्रयास है कि बिहार के खिलाड़ियों को एक उचित मंच और सुविधाएं मुहैया कराया जाए। इसके लिए संघ की ओर से जिले में प्रशिक्षण भी दी जा रही है। वहीं उन्होंने समापन के दिन भी जिला खेल पदाधिकारी निखिल कुमार के प्रति नाराजगी जताई। वहीं उन्होंने कहा कि खेल पदाधिकारी के इस रवैये को मुख्यमंत्री से अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन माया विद्या निकेतन की प्राचार्य चंद्रिका यादव ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, जिला टेबल टेनिस सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी, मुंगेर कबड्डी संघ सचिव राजेश कुमार, पूर्वी चंपारण कबड्डी सचिव कुमार दीपक सिंह कश्यप, एनआईएस कोच अभिनव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights