पटना। शिव राज (44 रन), मो शफी आलम (35 रन) और आकाश कुमार (11 रन देकर पांच विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत राइजिंग क्रिकेट क्लब ने पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उसने एनआईओसी को 80 रन से हराया। एनआईओसी अपने तीनों लीग मैच में हार गई है।
टॉस राइजिंग क्रिकेट क्लब ने जीता और टॉस करने का फैसला किया। शुरुआत खराब रही। तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इसके बाद शिव राज, मो शफी आलम और राहुल कुमार ने बेहतर खेल दिखा कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन तक पहुंचाया। शिवराज ने 44, मो शफी आलम ने 35 और राहुल कुमार ने 31 रन बनाये।

जवाब में आकाश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एनआईओसी की टीम नहीं टिक पाई और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। लवन कुमार ने 41 रन की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार क्लब : 20 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट रितिक रौशन 6 रन, शिव राज 44 रन, मो शफी आलम 35 रन, राहुल कुमार 31 रन, ध्रुव 12 रन, अतिरिक्त 25 रन, मनीष 1/39, विवेक कुमार 2/25, उत्तम कुमार 1/20, कुश कुमार 2/13
एनआईओसी : 17.2 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट लव कुमार 41 रन, कुश कुमार 11 रन, तोषी कुमार 5 रन, मनीष 7 रन, अतिरिक्त 15 रन,सुशांत शेखर 2/10, आकाश कुमार 5/11, ध्रुव 1/20, फजल करीम 1/6, राहुल कुमार 1/3




