पटना, 3 सितंबर। स्थाननीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के मैदान पर खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पायनियर क्रिकेट क्लब ने अनीसाबाद क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से मात देकर जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अनीसाबाद सीसी की टीम 27.3 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान जैद अली ने 36, तंजिल मल्लिक ने 27, रौशन कुमार ने 39 रन की पारी खेली।
पायनियर सीसी के लिए हर्ष राज और आर्यन सिन्हा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए, वहीं फहद नेयाज अहमद और अक्षित सिंह तोमर को 2-2 विकेट मिले।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर सीसी की टीम ने 33 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में कप्तान अक्षित सिंह तोमर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंकित मिश्रा ने 33 और अमन कुमार ने 19 रन बनाये। अनीसाबाद सीसी की ओर से करण वीर ने 3 विकेट झटके, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अभिषेक सिंह को 1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
अनीसाबाद सीसी : 27.3 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट, जैद अली 36,तंजिल मल्लिक 27, रौशन कुमार 39, अतिरिक्त 32, हर्ष राज 3/25, आर्यन सिन्हा 3/34, फहद नेयाज अहमद 2/24, अक्षित सिंह तोमर 2/31
पॉयनियर सीसी : 33 ओवर में 6 विकेट पर 158, अनिकेत मिश्रा 33, अक्षित सिंह तोमर 54, अमन कुमार 19, अतिरिक्त 39, अभिषेक सिंह 1/22, करण वीर 3/17, प्रत्यूष राज 1/8