पटना। रविवार को स्थानीय आम्रपाली वैंकेट, आर ब्लॉक में पटना फुटबॉल संघ का चुनाव संपन्न हो गया। बिहार फुटबॉल संघ के पर्यवेक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह और निर्वाचन पदाधिकारी डॉ पीके चौधरी के समक्ष संपन्न इस चुनाव के द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चयनित पदाधिकारी इस प्रकार हैं-
चेयरमैन : समीर कुमार महासेठ, विधायक (निर्विरोध)
अध्यक्ष : रामईश्वर प्रसाद उर्फ साधू गोप (निर्विरोध)
कोषाध्यक्ष : राजेंद्र प्रसाद यादव (निर्विरोध)
उपाध्यक्ष : सुनील कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, श्याम बाबू राय, शिवशंकर यादव, रविशंकर कुमार।
सचिव : मनोज कुमार
संयुक्त सचिव : प्रशांत कुमार, श्याम बाबू यादव, गोपीनाथ दत्ता
कार्यकारिणी सदस्य : रमेश कुमार शर्मा (निर्विरोध, लाइफ मेंबर), सूर्यकांत, तपन कुमार साहा, संजय दयाल, नरेश पासवान।