पटना। पटना फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक और चुनाव 31 जुलाई को आयोजित होगा। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पटना फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
इसके अलावा क्लबों के आग्रह पर क्लब के पंजीकरण की तिथि नौ जुलाई तक बढ़ा की गई है। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि क्लबों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें ताकि आगे प्रक्रिया को पूरा कर लीग की शुरुआत किया जा सके।
3