पटना, 10 दिसंबर। रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार यानी 10 दिसंबर को खेले गए मैचों में पटना एकेडमी और गांधी मैदान एफसी ने जीत हासिल की। पटना एकेडमी ने जूनियर शुक्ला एफसी को 4-1 और गांधी मैदान एफसी ने विद्यार्थी एफसी को 1-0 से हराया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही इस लीग के पहले मैच में पटना एकेडमी ने जूनियर शुक्ला एफसी को 4-1 से हराया। इस मैच के पहले मिनट में जूनियर शुक्ला एफसी के पीयूष राज ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पटना एकेडमी के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली और पहले हाफ में जूनियर शुक्ला एफसी को कड़ी टक्कर देते हुए इसी स्कोर तक रोका।
नींबू-पानी के बाद खेल शुरू होने के बाद पटना एकेडमी के खिलाड़ी पूरी तरह हावी हो गए और छह मिनट के अंदर चार गोल दाग डाले। खेल के 47वें मिनट ममें उमेश बासकी ने पटना एकेडमी की ओर से पटना गोल किया। इसके बाद खेल के 48वें और 52वें मिनट में सूरज सोरेन ने गोल किया। 53वें मिनट में संतोष कुमार ने गोल कर पटना एकेडमी को 4-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा और इस तरह पटना एकेडमी की टीम 4-1 से इस मैच को जीत लिया। उमेश बासकी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व साई कोच नंद किशोर प्रसाद ने प्रदान किया। जूनियर शुक्ला एफसी के सोनू कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरे मैच में गांधी मैदान एफसी ने विद्यार्थी एफसी को 1-0 से हराया। खेल के 22वें मिनट में अभिषेक ने गांधी मैदान एफसी की ओर से गोल किया। विद्यार्थी एफसी के अभिजीत राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने प्रदान किया।
11 दिसंबर के मुकाबले
काका इलेवन एफसी बनाम संत माइकल एसएफसी
स्टडी एंड स्पोट्र्स एफसी बनाम संभावना एफसी, बाढ़