Thursday, August 7, 2025
Home झारखंडक्रिकेट नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी-2: लायंस ने बुल्स को 9 विकेट से हराया

नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी-2: लायंस ने बुल्स को 9 विकेट से हराया

दिलीप मुंडा रहे हीरो

by Khel Dhaba
0 comment
नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते खिलाड़ी - कोलांबी मैदान, रांची

रांची, 6 अगस्त। नगड़ी के कोलांबी मैदान में आयोजित नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी-2 के पांचवें मुकाबले में नगड़ी अचीवर्स लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगड़ी अचीवर्स बुल्स को 9 विकेट से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट का आयोजन नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

मैच का संक्षिप्त विवरण:

बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवरों में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लायंस ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रमुख प्रदर्शन:

नगड़ी अचीवर्स बुल्स– 95/10 (20 ओवर)
अंकित कुमार- 19 रन (1 चौका)
अर्जुन-14 रन (1 छक्का)
अनुराग-13 रन (1 छक्का)
रोहित-11 रन
गेंदबाजी (लायंस):
दिलीप मुंडा-3 ओवर, 9 रन, 3 विकेट
आण्विक-3 ओवर, 14 रन, 3 विकेट
आदित्य-4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट
दुर्गेश-1 विकेट

नगड़ी अचीवर्स लायंस– 96/1 (15.2 ओवर)
दिलीप मुंडा-41 रन (2 चौके, 2 छक्के)
प्रियांशु-31 रन (1 चौका)
आदित्य-13 रन
बुल्स गेंदबाजी:
अनुकृष्णा वत्स – 1 विकेट, 16 रन

प्लेयर ऑफ द मैच:

दिलीप मुंडा (ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
सम्मानित किया गया राज्य स्तरीय खिलाड़ी विल्फ्रेड बैंग द्वारा।

अगला मुकाबला:

नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स बनाम नगड़ी अचीवर्स बुल्स
स्थान: कोलांबी मैदान, नगड़ी
तिथि: 07 अगस्त 2025

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights