मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार यानी 14 फरवरी से नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 शानदार आगाज हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अरुण रॉय (मेयर, नगर निगम मधुबनी), मनोज मिश्रा (अध्यक्ष, मधुबनी जिला कांग्रेस), अब्दुल कयूम (पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू), डॉ अनिता झा, सरोज मिश्र, प्रदीप झा, मन्नू सिंह, नितेश झा, अजय झा (पूर्व मुखिया), रीना सर्राफ (समाजसेवी), टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष सुभाष झा, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा और सचिव काली चरण, जिला के पूर्व खिलाड़ी विजय झा भोला, मुकुल झा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ अनिता झा के द्वारा सभी अनुमंडल और टाउन टीम के कप्तान को उनका ड्रेस देकर किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा पारितोषिक के रूप में दिया जाने वाले कप का अनावरण किया गया। फिर मेयर अरुण रॉय द्वारा फीता काट के मैच का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मेयर अरुण रॉय ने स्व नीरज झा को याद करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। डॉ अनिता झा (स्व नीरज झा की पत्नी) ने सभी को धन्यवाद दिया कि उनके पति को लोग अभी भी उतना ही सम्मान देते हैं और याद करते हैं। मनोज मिश्रा ने स्व नीरज झा को याद किया और बताया कि वो हमेशा खिलाड़ियों की सहयोग हेतु तैयार रहते थे। अब्दुल कायम ने स्व नीरज झा को एक बेहतरीन सामाजिक व्यक्ति के रूप में याद किया।
आज का मैच जयनगर अनुमंडल और फुलपरास अनुमंडल के बीच खेला गया। जयनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टूर्नामेंट में सभी मैच 30 – 30 ओवरों का खेला जाएगा।
फुलपरास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में पूरे ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये।
बल्लेबाजी में फुलपरास के तरफ से कैलाश यादव ने 55 रन, राजीव राज ने 14 रन, रितिक यादव ने 35 रन, पिंटू कुमार ने 44 रन, रंजन कुमार ने 14 रन, आशुतोष सिंह ने 1 रन, दीपक कुमार ने नाबाद 6 रन और संजन कुमार ने नाबाद 2 रन बनाये।
गेंदबाजी में जयनगर के तरफ से तेजस्वी यादव ने 25 रन देकर 3 विकेट, रणवीर सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट, दिलशाद अंसारी और प्रफुल्ल प्रभाकर ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जयनगर की टीम ने 28.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाये।
बल्लेबाजी में जयनगर के तरफ से सृजन कश्यप ने 28 रन, सिद्धार्थ सिंह ने 41 रन, दिलशाद अंसारी ने 11 रन, इरशाद वारसी ने 36 रन, प्रफुल्ल प्रभाकर ने 23 रन, आशीष सिंह ने 5 रन, तेजस्वी यादव ने 10 रन और उज्ज्वल कुमार सिंह ने 16 रन बनाया।
गेंदबाजी में फुलपरास के तरफ से रंजन कुमार ने 47 रन देकर 1 विकेट, राजीव राज ने 49 रन देकर 1 विकेट, आशुतोष सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट, दीपक कुमार ने 29 रन देकर 3 विकेट और अमरेंद्र कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुलपरास के दीपक कुमार को जिला संघ के उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा के हाथ से कप और पुरस्कार राशि देकर किया गया।
आज के मैच के निर्णायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और सुरेंद्र नारायण सिंह थे। स्कोरर के रूप में मुकेश कुमार यादव थे। इस मौके पर अनिल कुमार सोनू, संजीव कुमार सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह , ललित कुमार झा मौजूद थे।
15 फरवरी का मैच सुबह 10 बजे से बेनीपट्टी और मधुबनी टाउन के बीच खेला जायेगा।