21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप मोतिहारी में 27 जनवरी से

मोतिहारी। 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) के आयोजन हेतु नगर भवन मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) का मैदान चयनित किया गया है। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार एवं बिहार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा आगामी 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका) की तैयारी हेतु आज पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें दर्शकों व खेलप्रेमियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर भवन, मोतिहारी का मैदान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उपयुक्त माना गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष-सह-स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह व जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतिष्ठित जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप को ऐतिहासिक बनाने हेतु कोई कोर-कशर नहीं छोड़ा जायेगा।

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से चैंपियनशिप को बेहतर बनाया जायेगा। चैंपियनशिप में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों व तकनीकी पदाधिकारियों के लिए आवासन की व्यवस्था विभिन्न स्कूलों,धर्मशालाओं में किया जायेगा जबकि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के पदाधिकारियों की आवासन की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में किया जायेगा।

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर तैयारियों का जायजा लेने हेतु दो दिवसीय दौरे पर आज मोतिहारी पहुंचे। श्री शंकर ने जिला बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए देश के 30 विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के आवासन,भोजन,परिवहन,पुरस्कार व मैचों के विषय में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लेंगे।

इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप,संरक्षक रूपेश कुमार उर्फ भोलाजी,नगदाहां सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरी,लोकेश पांडेय,उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष संतोष झा,वरूण कुमार पांडेय,सचिदानंद सिंह,दीपक मिश्रा,मो.मुमताज,पूर्व मुखिया कृष्णा कुमार,धर्मवीर प्रसाद जायसवाल,राज किशोर,शैलेन्द्र मिश्रा,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी,चंदा कुमारी मौजूद थे।

Also Read

Patna Senior Cricket Leage में प्रभा इलेवन पर पंचशील की बंपर जीत

राष्ट्रीय सबजूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम रवाना

शगुनी राय मेमोरियल प्राइजमनी अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से, होगी इनामों की बारिश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights