मोतिहारी। ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित मोतिउर्रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के पहले सेमीफइनल में मुजफ्फरपुर और मधुबनी को नौ विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
मधुबनी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी। अभिषेक ने 42,आयुष ने 17 और आदित्य ने 14 रन बनाये। आलोक कुमार ने 3,आशीष ने 2,तुषार और मोहित ने 1- 1 विकेट चटकाए।
99 रनों के जवाब में खेलते हुए मुजफ्फरपुर ने 8.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मधुबनी के तरफ से भरत ने एकमात्र विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुज़फ्फरपुर के बल्लेबाज चिरंजीवी को 1000 नकद और ट्रॉफी शशि प्रकाश (प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका) के हांथों दिया गया।अम्पायरिंग टीपू सिंह और प्रदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना जी ने की। स्कोरिंग सेराज अनवर,शादाब खान,अरसद ने की। कॉमेंट्री लिटिल गुरु और असलम अंसारी ने की।
इस अवसर पर हारून खान,संजय सिंह,सुरेंद्र सिंह,जारुन खान,भोला खान, इम्तेयाजुल हक़, कन्हैया जी,शाहिद खान,आज़म खान,आले खान,आज़म जूनियर,दानिश,मो० इश्तेयाक अंसारी,साहेब खान,रिज़वान अहमद,फैसल,बाला जी,अज़ीम,साहिल,मेंहदी खान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
10