बक्सर। 14वें फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम ने दानापुर रेलवे को 111 रन के विशाल अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथागक हर्षवर्धन ने तथा राहुल आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया ।
आज के मैच में दानापुर रेलवे ने टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुजफ्फरपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर में 170 रन का स्कोर बनाया। यश मेहता ने 60 रन, अमरेंद्र ने 49, चिरंजीवी ने 24, आलोक ने 15 रनों का स्कोर मुख्य रूप से किया। गौरव ने 2 जबकि आनंद राहुल और चंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर के सिर्फ 5 विकेट गिरे।
जवाब में दानापुर रेलवे की टीम के बल्लेबाजों ने मुजफ्फरपुर की गेंदबाजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया,पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। 5 रन के स्कोर पर लगातार 3 विकेट गिरे। 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके जिसमें आनंद प्रताप ने सर्वाधिक 15 रन तथा हृदयानंद ने 10 रन का स्कोर बनाया। दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। मुजफ्फरपुर की तरफ से तुषार ने 3, रंजन एवं मयंक ने 2-2 तथा अमरिंदर आशीष एवं यश ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
मैच के दौरान डॉ तनवीर फरीदी, टुनटुन त्रिवेदी,नरेंद्र ओझा नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह,आनंद पांडे,रिंकू पांडे,राजीव कुमार सिंह,अरविंद कुमार चौबे, ओम जी यादव,जुनेद आलम, गणेश वर्णवाल,नियमतुल्ला फरीदी,फंसीह आलम, फरह अंसारी,पंकज वर्मा,राजेश यादव, मनीष कुमार इत्यादि के अलावे हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।आज के मैच के अंपायर सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे। जबकि स्कोरर आफताब आलम कमेंटेटर विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी एवं जितेंद्र प्रसाद थे। कल का मैच सेमीफाइनल मुजफ्फरपुर बनाम फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा।