मास्को। टोक्यो शोको रिसर्च की ओर से किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण के मुताबिक जापान की 60 प्रतिशत से अधिक कंपनियां टोक्यो में ओलंपिक खेलों के आयोजन के खिलाफ हैं।
क्योडो न्यूज एजेंसी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।पूरे जापान में एक से नौ जून तक किए गए सर्वेक्षण में शामिल 60 प्रतिशत से अधिक कंपनियों ने कहा कि उनका मानना है कि इस इवेंट के चलते चिकित्साकर्मियों का ध्यान हटाने से जापान की सामान्य स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए वे इस आयोजन के खिलाफ हैं।
सर्वेक्षण में 34.7 फीसदी लोग खेलों को रद्द करने के पक्ष में रहे, जबकि 29.3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि खेलों को स्थगित कर दिया जाए।
वहीं 76 फीसदी से अधिक फर्मों ने कहा कि वे इस स्तर पर खेलों के आयोजन के खिलाफ हैं। इसका कारण देश में कम टीकाकरण दर है।
75.7 प्रतिशत लोगों ने यह भी कहा कि विदेशी एथलीटों और ओलंपिक खेलों के कर्मचारियों के आने से देश में कोरोना महामारी की स्थिति और खराब हो सकती है। उधर 58.8 प्रतिशत लोगों का यह मानना है कि खेलों को रद्द करने या स्थगित करने से व्यवसाय पर बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जबकि 41.2 प्रतिशित इससे असहमत दिखे।
60 प्रतिशत से अधिक कंपनियों के ओलंपिक खेलों के आयोजन से असहमत होने के बावजूद सर्वेक्षण में शामिल 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह आयोजन निर्धारित समय पर हो।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो में समर ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने शुक्रवार को विदेशी एथलीटों के साथ आने वाले अधिकारियों की संख्या को 41 हजार तक सीमित करने का फैसला लिया है, जो कि प्रारंभिक संख्या का एक तिहाई है।
टोक्यो में समर ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित होने हैं। खेलों का आयोजन विदेशी दर्शकों के बिना आयोजन किया जाएगा, जबकि घरेलू दर्शकों पर इस महीने फैसला होने की उम्मीद है।