पटना, 31 अगस्त। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल पर आयोजित एक दिवसीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैम्प में अब तक 250 से अधिक छात्र भाग ले चुके हैं। यह कैम्प 7 अगस्त से प्रारंभ हुआ था और पहले चरण की सफल समाप्ति हो चुकी है। इस दौरान छात्रों ने शुरुआती स्तर से लेकर उन्नत तकनीकों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और खेलो भारत नीति 2025 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य बिहार में नए खेलों को प्रोत्साहन देना है।
स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव एवं राज्य के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर सैयद अबादुर रहमान ने कहा, “अब तक 250 से अधिक छात्र इस कैम्प से जुड़ चुके हैं और यह बताता है कि बिहार में स्पोर्ट क्लाइंबिंग कितनी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। पहले चरण से हमने सीखा कि कार्यक्रम को और व्यापक कैसे बनाया जाए। यह पहल बिहार को स्पोर्ट क्लाइंबिंग का केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।”
कैम्प में एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, बिहार टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार और आदित्य कुमार, तथा कोच संजीत कुमार और पूजा कुमारी ने छात्रों को प्रशिक्षित किया।
इस दौरान छपरा (सारण) के हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भी शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट है कि दूसरे जिलों से भी छात्र इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।
अंत में सचिव सैयद अबादुर रहमान ने प्रतिभागियों, स्कूल प्रबंधन और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को विशेष धन्यवाद दिया।