लातेहार। लातेहार जिला स्कूली क्रिकेट लीग का दूसरा मैच एलसीए जूनियर तथा आरएससीसी जूनियर के बीच खेला गया जिसमें एलसीए जूनियर की टीम विजयी हुई।
एलसीए जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 177 रन ही बनाये। मो इरशाद ने 33, तुषार सिंह ने 30 तथा राजवीर सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। आरएससीसी जूनियर की ओर से सोनू भगत ने 4, प्रियांशु ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएससीसी जूनियर की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। रिंकू यादव ने 40, तिलक खरवार ने 24 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से मो ईरशाद तथा रितिक रौशन ने चार-चार विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच एलसीए जूनियर के मो इरशाद को संघ के कमेटी मेंबर सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय के द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, अधिवक्ता बासुदेव पांडेय, नरोत्तम पांडेय, शिक्षक अरुण कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।