जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ की एजीएम की बैठक संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में रीगल होटल में संपन्न हुई। इस बैठक में जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीनियर लीग एवं स्कूल लीग की संचालन के संबंध में चर्चा की गई। सीनियर एवं स्कूल लेवल लीग का रजिस्ट्रेशन 8 नवंबर से 17 नवंबर के बीच किया जायेगा। सीनियर क्रिकेट लीग का आयोजन 21 नवंबर से किया जायेगा। स्कूल लीग की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु कोच एवं अंपायर एवं स्कोर का वर्कशॉप भी कराया जाएगा। इस बैठक मे पदाधिकारी गन योगेश कुमार सिंह, अर्जित चौबे, रविंद्र झा, शुभाशीष मंडल, नवनीत शर्मा, विक्रम शर्मा, तरुण दास आदि उपस्थित थे।
41
previous post