सासाराम। सोमवार को रोहतास जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय अनार कुंज में सीएम ओ की बैठक आयोजित हुई। नये सत्र में जिला क्रिकेट लीग एवं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) कराने हेतु , कन्वेनर, किक्रेटिऺग इंचार्ज तथा अन्य अहम निर्णय लिया गया। जिला क्रिकेट लीग कराने हेतु आगामी सत्र 22-23 के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई। जिला लीग में पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी जिले के उसी टीम को शामिल किया जाएगा। जो क्लब जिला में स्थापित सुचारु रुप से चल रहा है उसी क्लब एवं टीमों को आगामी जिला क्रिकेट लीग में शामिल किया जाएगा एवं इसका निरीक्षण करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैं। जिला क्रिकेट लीग का फॉर्म 12 अक्टूबर को रोहतास जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय अनार कुंज से प्राप्त किया जा सकता है। फार्म लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। इस आशय की जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी।