सहरसा, 25 नवंबर। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा सहुरिया पूर्वी (सौर बाजार), सहरसा में खेली जा रही 30वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में किलकारी, नवगछिया, सीवान, बेगूसराय की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
बालक वर्ग में मधेपुरा, सीवान, समस्तीपुर, नवगछिया, दरभंगा, बेगूसराय, बाढ़, किलकारी की टीमें अपने-अपने ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किये। इस बात की जानकारी देते हुए सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा व कोषाध्यक्ष धीरज सम्राट ने संयुक्त रूप से बताया कि बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला किलकारी व बेगूसराय के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच सीवान व नवगछिया के बीच खेले जायेंगे।
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मधुबनी जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा, सीवान जिला सचिव विशाल सिंह, बाढ़ जिला सचिव सतीश कुमार, बेगूसराय जिला सचिव विकास कुमार, चयनकर्ता दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, नेहा रानी, मधेपुरा के प्रशिक्षक रूपक प्रकाश रंजन उपस्थित थे। मैचों का तकनीकी रूप से संचालन अविनाश कुमार, घनश्याम कुमार (नवगछिया), राहुल कुमार (पटना), सुमन कुमारी, राजन कुमार (बेगूसराय) ने किया।
बालक वर्ग के महत्वपूर्ण मैचों में बेगूसराय ने दरभंगा को 35-13,35-19, सीवान ने मधेपुरा को 35-09, 35-19, समस्तीपुर ने पूर्वी चम्पारण को 35-16, 35-17, किलकारी ने बाढ़ को 35-09, 35-16, मधेपुरा ने सहरसा को 35-15, 35-16, बेगूसराय ने पटना को 35-16, 35-20, नवगछिया ने समस्तीपुर को 35-09, 35-20, कैमूर ने जमुई को 35-24, 35-29, नवादा ने शिवहर को 35-19, 35-23, सीवान ने सहरसा को 35-04, 35-10 से पराजित किया। बालिका वर्ग के मैचों में पटना ने सहरसा को 35-15, 35-19, नवगछिया ने दरभंगा को 35-24, 35-22, बाढ़ ने सहरसा को 35-05, 35-08, बेगूसराय ने पटना को 35-10, 35-10, दरभंगा ने पूर्वी चम्पारण को 35-10, 35-29, सीवान ने बाढ़ को 35-17, 35-29, किलकारी ने नवगछिया को 35-33, 35-19, बेगूसराय ने बाढ़ को 35-20, 35-05, किलकारी ने पूर्वी चम्पारण को 35-08, 35-07, नवगछिया ने पूर्वी चम्पारण को 35-10, 35-19 से हराया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/11/edurise-india-1.jpg)