रांची। गोल चक्कर मैदान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को एसओसी की टीम ने यूथ क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हराया। एसओसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 224 रन बनाए जिसमें साहिल कुमार ने 55 रन का योगदान किया। अमन ने भी टीम के लिए 50 रन जोड़े। आदित्य राज को 4 और आदित्य अनुराग को तीन विकेट मिले। जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.5 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। आतिश ने 59 रनों का योगदान किया। मोहम्मद सारोस sarosh को चार और अंकित बारला को तीन विकेट मिले।