लखीसराय, 22 मार्च। खेलो इंडिया खो-खो स्मॉल सेंटर सूरजगढ़ा लखीसराय में शुक्रवार को संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूरजगढ़ा के खेल मैदान में 30 खिलाड़ियों के बीच किट वितरण किया गया जिसमें 15 छात्र और 15 छात्राएं शामिल हुईं।
किट वितरण समारोह में खेल संरक्षक मोनू केडिया ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्र शंकरन ने बच्चों का अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है उनका सहयोग खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर को सदैव मिलता रहेगा। संत मैरी इंग्लिश स्कूल के निदेशक विजी मैम, वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर विजय विनीत, प्रमोद कुमार, रंजू सर, विपीन सर,अविनाश सर, राधे सर अनुभा मैम, मनोज सर, उमेश सर, सुषमा मैम, खेलो इंडिया खो-खो स्मॉल सेंटर के कोच रोहित कुमार बेहरा, जिला सचिव अमित कुमार, नीरज क्षेत्री, कौशल कुमार, धीरज कुमार,राममूर्ति भारद्वाज समाजसेवी के द्वारा बच्चों के बीच किट वितरित किया गया।