सोनपुर, 14 जून। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में चल रहे बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में कटिहार ने किशनगंज को 5 विकेट से पराजित किया। कटिहार की यह लगातार चौथी जीत है।
टॉस कटिहार ने जीता और किशनगंज को बैटिंग का न्योता दिया। किशनगंज ने पहले बैटिंग करते हुए अयान शोएब के 62 रन की पारी की बदौलत 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। जवाब में कटिहार ने 21.1 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिनव प्रकाश ने 46 रन की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 39.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट अमन नयन 10, बासिल हाफीज 33, अयान शोएब 62, राजदेव कुमार 1/11, कृष्णा कुमार 2/26, सैनी कुमार यादव 1/9, आनंद यादव 2/21, जितेश कुमार 2/26, पीयूष कुमार 1/15
कटिहार : 21.1 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन, अरसलान शाहिद 13, जितेश कुमार 27, अभिनव अयान 10, अभिनव प्रकाश 46, कृष्णा कुमार नाबाद 17, अतिरिक्त 19
एन दास 2/41, अभिषेक कुमार साह 1/29, अविनाश कुमार यादव 1/18
