अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 29वीं अररिया जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब ने जोगबनी क्रिकेट क्लब को हराया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस एंबीशन क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 180 रन बनाये। अभिजीत झा ने 60 रन, वकार आलम ने 52, तौसीफ अहमद ने 32 रन बनाए। जयंत राय ने दो, विजय ठाकुर व अजीत रंजन ने एक-एक विकेट लिये।
जवाब में जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने तेज रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिये और टीम 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। माजिद ने 30, कोनेन अंसारी ने 32, जयंत राय ने 22 रन बनाए। सुरेंद्र कुमार और फिरोज ने दो-दो विकेट लिए।
मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा और उज्जवल कुमार थे वही स्कोरिंग का कार्य अरमान ने कियाौ इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, सत्येंद्र नाथ शरण, चांद आजमी, अनामी शंकर, मोहतसीम जुबेरी, शादाब आलम, विकी कुमार, तनवीर आलम आदि उपस्थित थे।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
इसे भी पढ़ें
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में बिहारीगंज व फाइटर्स सीसी विजयी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट में एमजेवाईएस 33 रनों से जीता
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी में पाटलिपुत्र विवि की महिला टीम उपविजेता
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रिंस का शतक व प्रवीण की हैट्रिक, गुरुद्रोण क्लब विजयी
गया जिला क्रिकेट क्लब में राइजिंग स्टार विजयी
भोजपुर क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड्स क्लब के अंकित ने किया राज
पश्चिम चंपारण क्रिकेट लीग : अर्जुन क्रिकेट क्लब सात विकेट से जीता
पोंटिंग ने बनाई दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम, कोहली को कमान
विजडन की दशक की टी20 टीम में कोहली, धौनी को नहीं मिली जगह