धनबाद। पिछले 17 से 21 जून तक एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कोयंबटूर शहर में किया गया। इसमें 10 देश मुख्य रूप से चाइनीज ताइपे, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ओमान, मंगोलिया, ईरान, इराक, नेपाल, भूटान और भारत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
59 किलो भार वर्ग में एमडी sakkruddin का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के दौरान हुआ था। कोयंबटूर में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में 52 किलो क्लास में बिपाशा सिंह कुल वजन 375 किलो उठाकर तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही 59 किलो पुरुष वर्ग में मोहम्मद सकुर उद्दीन अंसारी 540 वजन उठाकर अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
यह हमारे भारत के लिए साथ ही झारखंड के लिए एक गौरव का विषय है। ये खिलाड़ी बोकारो में रहते हैं एवं गुरुकुल जोकि देवी प्रसाद चटर्जी के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है अभ्यास करते हैं। इनकी इस उपलब्धि पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जी साथ ही झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव इंद्रजीत सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री देवी प्रसाद चटर्जी, बॉयस प्रेसिडेंट विनायक कुमार ने शुभकामना दी है।