रांची, 6 अगस्त। झारखंड के स्कूली खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन का सुनहरा मौका सामने आया है। विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए झारखंड अंडर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय चयन ट्रायल 18 अगस्त को रांची में आयोजित किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 4 से 13 दिसंबर 2025 के बीच चीन के शांगलू शहर में इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISF) द्वारा आयोजित की जाएगी।
राज्यस्तरीय ट्रायल का आयोजन
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में यह ट्रायल रांची विश्वविद्यालय के आर.के. आनंद पवेलियन में आयोजित होगा।
कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इस ट्रायल में भाग लेने के पात्र होंगे।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग ने बताया कि इस ट्रायल का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर देना है।
राष्ट्रीय ट्रायल में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ी
राज्यस्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 26 से 30 अगस्त के बीच पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ट्रायल (National Trials) में भाग लेने का मौका मिलेगा:
अंडर-15 बालक वर्ग का ट्रायल: 26-27 अगस्त
अंडर-15 बालिका वर्ग का ट्रायल: 29-30 अगस्त
अंतरराष्ट्रीय अवसर, स्थानीय प्रतिभा
इस पहल से न सिर्फ खिलाड़ियों को विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मंच मिलेगा, बल्कि यह राज्य की खेल प्रतिभा को वैश्विक पहचान दिलाने में भी सहायक होगा।