रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के दूसरे मैच में बारिश ने खलल डाला। इसके कारण पांच-पांच ओवर का मैच खेला गया।




इस मैच में बोकारो ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दुमका डेयरडेविल्स ने पहले खेलते हुए 5 ओवर में चार विकेट पर 48 रन बनाये। अर्णव सिन्हा ने 17,भानु आनंद ने 12, आलोक शर्मा ने 5और मोहित कुमार ने 5 रन बनाये। बोकारो की ओर से आशीष कुमार जूनियर ने 4 रन देकर दो, प्रतीक कुमार ने 12 रन देकर एक, युवराज कुमार ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में बोकारो ब्लास्टर्स निर्धारित 5 ओवर में छह विकेट पर 34 रन बनाये। विकास विशाल ने 6,कुमार कुशाग्रा ने 6,कप्तान कुमार देवब्रत ने 2, राजनदीप ने 11 रन बनाये। दुमका की ओर से रोनित सिंह ने 5 रन देकर 3, आईए खान ने 11 रन देकर 1, सोनू कुमार सिंह ने 5 रन देकर 1, सुप्रियो चक्रवर्ती ने 2 रन देकर एक विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोनित सिंह को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।