धनबाद। 12वी झारखंड राज्य ओपन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में धनबाद का प्रतिनिधित्व करने के लिए 4 महिला तथा 6 पुरुष खिलाडियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। झारखण्ड लॉन बॉल्स संघ द्वारा 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक रांची में नामकुम स्थित आर.के. आनंद लॉन बॉल्स ग्रीन स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग की स्पर्धा में कविता कुमारी, अभया भारती, जुली कुमारी तथा उन्नति प्रिया भाग लेगी जबकि पुरुषों की स्पर्धा में अलोक लकड़ा, राजीव कुमार साहू, मो. अबुतालिब अंसारी, सिद्धांत श्रेष्ठ, संदीप कुमार पासवान तथा संतोष कुमार खेलेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए धनबाद जिला लॉन बॉल्स संघ के सचिव पवन कुमार बरनवाल ने बताया कि सभी चयनित खिलाडी आज ही रांची के लिए प्रस्थान कर गए हैं जहाँ चैंपियनशिप के आरम्भ होने तक ये लोग आर. के. आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम में लगातार अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को धार देंगे। जिला लॉन बॉल्स संघ के अध्यक्ष अनुपम चौधरी ने सभी खिलाडियों को शुभकामना देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।