जामताड़ा। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में तीन दिवसीय झारखंड स्टेट रिफ्रेश कबड्डी तकनीकी अधिकारी वर्कशॉप के दूसरे दिन स्थानीय गांधी मैदान में सभी ऑफिशल्स को खेल के विशेष स्किल के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें विसल बजाने तथा अंक देने साथ ही साथ ऑफिशियल का खड़े होने का तरीका बताया गया।
इस वर्कशॉप में उन्हें मेकैनिज्म का ऑफिस ईटिंग, टाइ ब्रेकिंग रूल्स तथा अन्य विशेष रूल्स के बारे में जानकारी दी गई।
शाम में इंडोर स्टेडियम जामताड़ा में सभी ऑफिशियल और प्रशिक्षकों को प्रोजेक्टर पर बिगिनर्स को कैसे ट्रेन करना है क्या-क्या दिक्कत आता है उसे कैसे बाहर आकर खिलाड़ी को अच्छा खिलाड़ी बन सकता है तथा खेल प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान कैसे बनाना है और उसमें खेल मैदान बनाते समय किन-किन बातों पर ध्यान रखना है इन सभी जानकारी तथा खेल के नए नियम की जानकारी दी गई।
सभी ऑफिशल्स को विसलिंग डेजर मेकिंग का सिग्नल जोड़ के स्टेशन दिया गया साथी उन्हें अभ्यास कराया गया। यह वर्कशॉप रात्रि के 8:00 बजे तक चला। इस वर्कशॉप में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच के. जगमोहन सर एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह के द्वारा वर्कशॉप दिया जा रहा है।
3 सितंबर को इसका समापन होना है। समापन से पहले सभी ऑफिशल्स की परीक्षा ली जायेगी और उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस वर्कशॉप में झारखंड राज्य के सभी जिलों से 170 कबड्डी के तकनीकी अधिकारी आए हुए हैं ।
मौके पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के कबड्डी कोच तेज नारायण माधव, जामताड़ा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोहित कुमार, आयोजन सचिव अरविंद ओझा,करन कुमार राऊत, आसिफ, रोहित ओझा, राहुल आदि उपस्थित थे।