रांची। 13वीं सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग एवं 12 वीं जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड चॉकबाल संघ के द्वारा इंडियन चॉकबाल फेडेरेशन के मार्गदर्शन में आगामी 16 से 18 अक्टूबर तक एस. एस पब्लिक स्कूल गदरपुर, उधमसिंह नगर उत्तराखंड में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड राज्य के सब जूनियर वर्ग में बालिका टीम एवं जूनियर वर्ग में बालक/बालिका दोनो टीमें भाग लेंगी जिसकी घोषणा आज झारखंड राज्य चॉकबाल संघ के द्वारा की गई जो इस प्रकार हैं l
सब जूनियर बालिका वर्ग – सीता कुमारी(कप्तान), सकुंतला कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, संतोषी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विद्या कुमारी, मंजूषा कुमारी, सनिमा टोपनो, पूजा कुमारी, प्रिंसी कुमारी, करिश्मा कुमारी, कोच शिव कुमार महतो, मैनेजर ज्योति तिरु शामिल हैं l
जूनियर बालक वर्ग – सिकंदर कुमार ( कप्तान), अजय महतो, सुमित कुमार, नितेश कुमार, आदित्य कुमार नाग, ओम साहू , बिक्रम मिश्रा, भुवन नाग, संदीप टोपनो, सभी खुटी जिला से सुभम उरांव, राहुल कच्छप दोनो रांची से, कोच सुमित कुमार शामिल हैं l
जूनियर बालिका वर्ग – राखी कुमारी (कप्तान), पूनम कुमारी, गांगी टोपनो, सुगंधा सुरीन, निशी मांझी, बसंती कुमारी, निर्मला कुमारी, बिना कुमारी, अर्चना कुमारी, सभी खुटी से आयुषी उरांव, दिशा उरांव, कृति रानी भगत, रांची से बबिता कुमारी, काजल कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु रांची से, कोच सत्यम उरांव, प्रबधक ब्रजेश गुप्ता शामिल हैं l