मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा (20/3) की बेजोड़ गेंदबाजी और अजिंक्या रहाणे (61) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से मात दी।
मुंबई ने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर सीज़न का पहला मैच खेलते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाये। चेन्नई ने यह लक्ष्य आसानी के साथ 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मुंबई के लिये निराशाजनक रहे मैच में ईशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये, जबकि टिम डेविड ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और मेजबान टीम चेन्नई की फिरकी के आगे ढेर हो गयी।
चेन्नई के लिये पदार्पण कर रहे रहाणे ने मात्र 27 गेंद पर सात चौके और तीन छक्के लगाकर 61 रन बनाये। वह चेन्नई को दमदार शुरुआत दिलाने के बाद पारी के आठवें ओवर में आउट हो गये, जिसके बाद अंबाती रायडू (16 गेंद, 20 रन) ने विजयी चौका जड़कर चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी जीत दिलाई।