पटना। संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने 37वीं ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है।
राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर दूधिया रोशनी में इंदु नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित देश के नामी इस स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल को 48 रन से पराजित किया।
टॉस कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल ने जीता और संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। गोविंद गुप्त के 45 रन और आदित्य प्रकाश के नाबाद 21 रन की मदद से संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर नौ विकेट पर 138 रन बनाये।

जवाब में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की टीम नंद किशोर (19 रन देकर 5 विकेट) के पंच के आगे नहीं टिक पाई और 19 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की ओर से रानू सिंह ने 39 रन बनाये। नंदकिशोर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल : 25 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, गोविंद गुप्त 45,तन्मय कुमार 11, अभिषेक आनंद 14, आदित्य प्रकाश नाबाद 21 अतिरिक्त 17 आयुष कुमार 1/18, आदित्य कुमार 3/32, अर्जुन सिंह 3/31, आदर्श कुमार 1/17,मो आलम 1/7
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 19 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट मो आलम 13,दीपेश गुप्ता 18, रानू सिंह 39, नंदकिशोर 5/19, तन्मय कुमार 2/26,अभिषेक आनंद 1/8,चिंटू गुप्ता 2/4





