अरवल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा बीसीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अरवल जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के अमित प्रियदर्शी ने दी। सभी खिलाड़ियों को सोनपुर के ग्राउंड पर 10 अप्रैल की सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।
टीम इस प्रकार है
आशुतोष राज (कप्तान)
आदित्य कुमार
यशराज सिंह
आदर्श शर्मा
रानू कुमार
आदित्य अनिल राज
सचिन सिंह
दीपेश कुमार गुप्ता
अश्विनी कुमार
राजा कुमार
सत्यम देव
अकमल राजा
कनिष्का सिंह
आलोक कुमार
प्रीतम कुमार
इरफान आलम
नंद राज
लोकेश कुमार
सुधांशु रंजन





