पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में शनिवार को खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 250 रन के भारी अंतर से पराजित किया। यह बिहार की लगातार तीसरी हार है।
गुवाहाटी के नेहरु स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में नीना एम चौधरी (नाबाद 104 रन) और चित्रा सिंह जमवाल (102 रन) के शतकों की मदद से चार विकेट पर 312 रन बनाये।
जवाब में बिहार की टीम 62 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर आर्या सेठ ने 15, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 15 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
हिमाचल प्रदेश : 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन, निकिता एस चौहान 16, शालिनी 15, नीना एम चौधरी नाबाद 104 रन, चित्रा सिंह जंबाल 102 रन, एसएम सिंह 52, अतिरिक्त 21 अपूर्वा 1/52,रचना सिंह 1/46, शिल्पी 1/19
बिहार : 39.1 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट, आर्या सेठ 15 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 15, याशिता सिंह 6, निक्की 10, अतिरिक्त 6, प्राची पी चौहान 2/14, सुस्मिता 2/11, यमुना वी राणा 4/13, निकिता एस चौहान 1/7, सोनल एस ठाकुर 1/1