देवघर, 23 फरवरी। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर प्रीमियर लीग का शानदार आगाज शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि डीपीएल के चेयरमैन सह देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील खवाड़े, विशिष्ट अतिथि, ध्रुव सिंह (होटल एकता इंटरनेशनल), समाजसेवी रवि राउत, संत माइकल एंग्लो के डायरेक्टर डॉक्टर जेसी राज, प्रेम केसरी, डॉ अनूप कुमार, इम्तियाज शेख इन सभी के द्वारा किया गया।
शु्क्रवार को खेले गए मैचों में येलो टाइगर और ब्लैक रॉयल ने जीत हासिल की। येलो टाइगर ने ऑरेंज लाइंस को 7 विकेट से हरा दिया। ब्लैक रॉयल ने ब्लू रॉकर्स को 7 विकेट से हरा दिया
पहला मैच
ऑरेंज लाइंस के कप्तान स्वागत कुमार झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ऑरेंज लाइंस की पूरी टीम 15 ओवर में 9 विकेट होकर 105 रन ही बन सका। ऑरेंज लाइंस की तरफ से रिकी शर्मा ने 22 गेंद में दो छक्के एक चौके की मदद से 26 रन, रमीज राजा ने 23 गेंद में एक छक्के एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। येलो टाइगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार ने तीन, बिट्टू कुमार ने दो और आनंद और रूपेश ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो टाइगर की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। येलो टाइगर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चंद कुमार ने 23 30 गेंद में एक छक्के दो चौकों की मदद से 32 रन पुनीत ने 24 गेंद खेलकर एक छक्के तीन चौके के मदद से 29 रन , अमित कुमार ने 17 गेंद में दो छक्के एक चौके की मदद से 27 रन बनाए। ऑरेंज लाइंस की तरफ से रिकी शर्मा ने दो विकेट लिया।
आज के मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले मैच में अंपायर की भूमिका में अभिषेक कुमार और सोनू गुप्ता थे वहीं इस स्कोर की भूमिका में अविनाश कुमार थे।
दूसरा मैच
ब्लू रॉकर्स के कप्तान अमरेंद्र कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लू रोकर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धांत सिंह ने 44 गेंद में तीन छक्के पांच चौकों की मदद से 62 रन एमडी जुनैद ने 23 गेंद में एक छक्के छह चौका की मदद से 34 रन बनाए। ब्लैक रॉयल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम त्यागी और मनीष यादव ने दो-दो विकेट लिए राहुल रमुका और अमर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक रॉयल्स की टीम ने 18 ओवर 5 गेंद में तीन विकेट खोकर 178 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। ब्लैक रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सुमन भारद्वाज ने 52 गेंद में दो छक्के 12 चौकों की मदद से 87 रन, शिवम त्यागी ने 22 गेंद में दो सिक्स और चार चौका की मदद से 37 रन बनाए। ब्लू रॉकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने दो और अमरेंद्र कुमार ने एक विकेट लिया।
दूसरे मुकाबले में ब्लैक रॉयल के सुमन भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच के मुकाबले में अंपायर की भूमिका में इफ्तिखार शेख और सोनू गुप्ता थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अविनाश कुमार। दोनो टीम के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरुस्कार सत्संग आश्रम के प्रतिनिधि बाबू दा और झंटू दा के द्वारा दिया गया।
देवघर क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा,वीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,अरविंद किस्कू,हिमांशु सिंह,अभय गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश श्रृंगारी,आलोक राज हंस,अनिल झा,नवीन शर्मा, ज्ञान सिंह, अतिकुल रहमान, इफ्तिखार शेख़, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ( मिंटू सिंह ,) नीरज सिन्हा मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दिया।

