चियांग मई (थाईलैंड)। सेंटर बैक ए कासिम अल जेन के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से लेबनान ने किंग्स कप फुटबॉल में तीसरे स्थान के मैच में भारत को 1-0 से हरा दिया।
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद अल जेन ने 77वें मिनट में यह गोल दागा जिसकी मदद से उनकी टीम ने कांस्य पदक जीता। भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने पहले हेडर पर गोल बचाया लेकिन रिबाउंड पर लेबनान ने बढत बना ली। इससे पहले विवादास्पद पेनाल्टी पर सेमीफाइनल में भारत को ईराक के हाथों पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 से पराजय झेलनी पड़ी थी।


