27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

रांची में इंडियन पियरे डे कूबरटीन एसोसिएशन की पांचवी वार्षिक बैठक संपन्न

रांची। आज यहां मोराबादी स्थित स्टेडियम के सभागार में इंडियन पियरे डे कूबरटीन एसोसिएशन की पांचवीं वार्षिक बैठक संपन्न हो गई। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की ने इस बैठक की अध्यक्षता की और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।

इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह तय किया गया कि इस वर्ष के नेशनल यूथ फोरम का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। इसमें विभिन्न 10 राज्यों के यूथ भाग लेंगे। यह आयोजन 25 एवं 26 नवम्बर 2023 को दिल्ली में किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन विभिन्न इकाइयों के द्वारा विभिन्न राज्यों में किया जाएगा और राँची में कुबरटीन स्कूलों के सहयोग से भव्य आयोजन होगा।इन कार्यक्रमों के अलावे निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन होगा।


1.डेथ अन्निवेरसरी पियरे डे कूबरटिन- 2 सिप्टम्बर
2.कूबरटिन डे- 1 जनवरी 2024
3.राष्ट्रीय युवा दिवस- 12 जनवरी 2024
4.आई पी सी ए स्थापना दिवस- 26 जनवरी 2024
इनके अलावे सी आई पी सी से स्वीकृति प्राप्त स्कुल प्रोजेक्ट का भी आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट श्री दिलीप तिर्की ने कहा कि एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न राज्यो के राज्य संयोजक बनाये जाएंगे ताकि आई पी सी ए के उद्देश्यों के प्रसार पूरे देश मे किया जा सके।
आज हुई इस बैठक में प्रेसिडेंट श्री दिलीप तिर्की सहित ,डॉ सुभाष कुमार,शम्भू सेठ,डेनिस डॉसन,संजू कुमार,उमा रानी पालित,आलोक कुमार,शिव रमन,दीपक बसंत लकड़ा,अशोक जी मोकाशी, प्रद्युम्न बेहरा,सी पी आरिफ,
इमाकुलता लकड़ा,शिवेंद्र दुबे ,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
इस वार्षिक आम सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन टोरियन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार ने किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights