दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस से एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या होगा जब आपके सामने महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज होंगे और एक गेंद पर 6 रनों की जरूरत होगी?
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस द्वारा पूछे गए सवाल का बड़ा ही अनोखा जवाब दिया है। यह जवाब काफी मेजदार है।
जानें क्या होगा जब आईसीसी टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल मुकाबला हुआ ड्रॉ
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस यट्यूब पर लाइव थे। उनसे एक फैन ने सवाल पूछा कि क्या होगा जब आपके सामने महेंद्र सिंह धौनी जैसे बल्लेबाज होंगे और एक गेंद पर 6 रनों की जरूरत होगी?
इस पर पैट कमिंस ने अपना जवाब देते हुए कहा कि वह ऐसे हालात पसंद नहीं करते. अगर ऐसा होता तो धौनी बाउंसर या यॉर्कर के लिए इंतजार करते।
ये रहा गोल पर निशाना चूक गया स्ट्राइकर विराट कोहली का, VIDEO वायरल
पैट कमिंस ने कहा, ‘मैंने ऐसे कई वीडियो देखें है, जिसमें धौनी गेंदबाजों के यॉर्कर में थोड़ी सी चूक की वजह से उन्हें लंबा छक्का मारते हैं। इसलिए मैं उन्हें यॉर्कर नहीं मारता। शायद बाउंसर, स्लोवर या फिर वाइड यॉर्कर की कोशिश करता। मैं कोशिश करता कि ऐसे हालात में कभी ना जाउ।’
धौनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था