रांची। झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ0 मधुकांत पाठक ने माननीय राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा टोक्यो 2020 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, कोच, पदाधिकारियों हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस के लिए राष्ट्रपति एवम प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें निमंत्रण दिया था। ज्ञातव्य है कि टोक्यो 2020 ओलिम्पिक के दौरान भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर के रूप में डॉ0 मधुकांत पाठक ने भाग लिया था।
23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों , कोच,मैनेजर एवम् अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा 14 अगस्त को राष्ट्रपति भवन, 15 अगस्त को लाल किला पर आयोजित राष्ट्रीय झंडोतोलन एवं 16 अगस्त को प्रधान मंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया था। झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर रहे डॉ मधुकांत पाठक ने सभी कार्यक्रम में शिरकत की।
दिल्ली से रांची लौटने के बाद श्री पाठक ने बताया कि 14 अगस्त को आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने चाय पर सभी के साथ मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।वही 16 अगस्त को आदरणीय प्रधान मंत्री ने अपने आवास पर बारी – बारी से सभी से मुलाकात की ।उन्होंने सभी से बातें कर उनकी हौसलाअफजाई की एवम् विजेता खिलाड़ियों को विशेष बधाई दी ।उन्होंने भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
डॉ0 मधुकांत पाठक ने माननीय राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारतीय एथलेटिक्स टीम के प्रदर्शन से सभी देशवासी खुश हैं। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर और खेल से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का मनोबल का बढ़ता है और भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
झारखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने इस सन्मान के लिए उन्हें और झारखंड के दीपिका कुमारी,निक्की प्रधान एवम सलीमा टेटे को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।ज्ञातव्य है कि हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह भी टोक्यो ओलंपिक में डेलीगेट के रूप में शामिल हुए थे।
बधाई देने वालो में प्रेसिडेंट आर के आनंद, नामित प्रेसिडेंट शेखर बोस, एस एम हाशमी,सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अनिल कुमार जायसवाल, बी एन मिश्रा, हरभजन सिंह,भोलानाथ सिंह,के के सिंह,गुलाम रब्बानी,सहित अर्चित आनंद ,बी के मिश्र,श्रीमती जसविंदर मजूमदार, एस के पांडे,के प्रभाकर राव, आर आर मिश्रा,सुरेश कुमार, उत्तम चंद,शिवेंद्र नाथ दुबे,वरुण कुमार, चंद्रदेव सिंह ,बिपिन कुमार सिंह,शैलेन्द्र पाठक,संजय कुमार शर्मा,पुर्णिमा महतो,संजेश मोहन ठाकुर,आशीष कुमार,फ़िरोज़ खान,हेजाज़ अज़दक,मनीष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद,रजनीश कुमार ,रणवीर सिंह,आलोक कुमार मिश्र,चंद्रदेश्वर दास, अजय कुमार नायक,गोविंद झा,रितेश रंजन झा,सिकंदर महतो,सूखैर भगत,शशांक भूषण सिंह,अरविंद सिंह आदि शामिल है।
- जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में कुमार शुभम का लगातार तीसरा अर्धशतक
- Bihar Cabinet Meeting : दो वर्ल्ड कप आयोजन के लिए राशि स्वीकृत, बनेगा खेल निदेशालय
- 38th National Games, Uttarakhand : झारखंड के राना प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीता कांस्य
- Katihar District A Division Cricket League में व्हाइट इलेवन की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League का शानदार आगाज, आइडियल एकेडमी विजयी