पटना। पटना शतरंज अकादमी एवं बिहार शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में डॉ लाला ब्रजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल खुली ऑनलाइन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 19 जुलाई को संध्या 9.00 बजे से Lichess.com पर की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव, पटना जिला शतरंज संघ के सचिव सह पटना शतरंज अकादमी एवं बिहार शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि डिजिटल रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 3-3 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें खिलाड़ियों को अपने मैच समाप्त करने हैं। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह प्रतियोगिता पूर्ण रुप से नि:शुल्क है। प्रतियोगिता में प्रथम 20 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ हीं अंडर 9, अंडर 12,अंडर 15 आयु वर्ग एवं महिला वर्ग के 3-3 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा एक वरिष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के निदेशक नेशनल इंस्ट्रक्टर राजेश रंजन होंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष डॉ अरविन्द चंद्रा हैं जबकि प्रतियोगिता के संयोजक पटना जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार मिश्रा होंगें। वहीं प्रतियोगिता के निरीक्षण के लिए एन्टी चिटिंग टीम में फिडे आर्विटर अमरेन्द्र पाण्डेय, फिडे इंस्ट्रक्टर रुपेश रंजन, बृज मोहन प्रसाद वर्मा एवं आलोक प्रियदर्शी को शामिल किया गया है।
डॉ लाला ब्रजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल खुली ऑनलाइन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता 19 जुलाई को
0