पटना। राजधानी के डॉन बॉस्को एकेडमी के ओ0 जी0जी0 क्रिकेट मैदान पर आयोजित सातवीं सराफीम मेमोरियल आमंन्नण इंटर स्कूल स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार (28 फरवरी) को दो मैच खेले गए जिसमें मेजबान डॉन बास्को एकेडमी और संत पॉल हाईस्कूल ने जीत हासिल की।
पहले मैच में डीएवी बीएसईबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में संत पॉल हाई स्कूल की टीम ने 4 विकेट खोकर 60 रन बनाकर पहली जीत हासिल की।इस मैच के मैन ऑफ द मैच संजीत कुमार रहे जिन्होंने 24 रन बनाए और 1 विकेट प्राप्त किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/nakshtravanni-1024x576.jpg)
दूसरे मैच में डॉन बॉस्को अकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के खेल में कुल 156 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमें सौरभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 रन की एवं कुंदन कुमार ने 32 रन की पारी खेली।
जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 16 ओवर में मात्र 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह डान वास्को ने 56 रन से जीत हासिल की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब विद्यालय के उप प्राचार्य श्री एरिक रोजारियो ने प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता में डॉन बॉस्को एकेडमी की यह दूसरी शानदार जीत है। इस जीत पर विद्यालय के निदेशक अल्फ्रेड दी रोजारियो ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)