रांची। शिव शिष्य परिवार गुरगांई ओरमांझी रांची द्वारा आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ब्रदर्स एफसी टुंगरीटोला ने प्रवेश किया। मैच का आयोजन विवेकानंद यूथ क्लब ग्राम पंचायत जयडीहा की देखरेख में किया जा रहा है।
क्वार्टर फाइनल मैच ब्रदर्स एफ सी टुंगरीटोला टोला विकास बनाम मुंडा ब्रदर्स सदमा के बीच खेला गया। जिसमें डुंगरी टोला विकास ने सदमा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टुंगरीटोला के राहुल कुमार ने 29 वें मिनट में एवं अलेक्स ने 36वें मिनट में गोल किया।
बुधवार को 11:00 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच बरियातू स्पोट्र्स एकेडमी बरियातू बनाम मुंडा ब्रदर्स ईद पाहन टोली के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 1:00 बजे से कुणाल स्पोर्टिंग गाड़ीगांव बनाम ब्रदर्स एफ सी टुंगरीटोला विकास के बीच होगा।
इससे पहले टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच निर्मल क्लब बरियातू बनाम ब्रदर्स एफ सी टूंगरी टोला विकास के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रहे। इसके बाद ट्राई ब्रेकर में टुंगरी टोला विकास ने बरियातू को 3-1 से पराजित किया।
वहीं दूसरा मैच सरना स्पोर्टिंग क्लब लेम बनाम मुंडा ब्रदर्स सदमा के बीच खेला गया। लेम के मनीष टाइगर ने 2वें मिनट एवं 4 वें मिनट में गोल किया। सदमा के राजकिशोर ने 24वें मिनट में एवं मनदीप ने 48 वें मिनट में गोल कर मैच को 2-2 के बराबर पर ला दिया। ट्राई ब्रेकर में सदमा ने लेम को 5-4 से पराजित किया।
इस अवसर पर इचादाग पंचायत के मुखिया रामधन बेदिया एवं सरीता देवी जिला परिषद सदस्य ओरमांझी पुर्वी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार महतो, उपाध्यक्ष दिनेश करमाली, सचिव रमेश कुमार महतो, उपसचिव रामराज महतो, उप कोषाध्यक्ष संतोष नायक, खेल प्रभारी संतोष गुप्ता, ग्राम प्रधान शंकर करमाली, उप मुखिया नवीन कुमार, कामेश्वर बेदिया, विनोद बेदिया ग्राम पंचायत जयडीहा के मुखिया, प्रधान गणेशपुर रामप्रसाद बेदिया,दिलीप मुण्ड़ा प्रदीप मुण्डा का सराहनीय भूमिका रही।